Ram Jhanki: राजेश चतुर्वेदी जी का प्रयास, गाँव में निकली झांकी बना इतिहास - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Ram Jhanki: राजेश चतुर्वेदी जी का प्रयास, गाँव में निकली झांकी बना इतिहास

 अयोध्या (Ayodhya Bhoomi Poojan) में राम पधार रहे हैं, जैसे ही ही खबर मिली पूरा हिन्दुस्तान (Hindustan) झूम उठा था. और हो भी क्यों ना? यह पल...

 अयोध्या (Ayodhya Bhoomi Poojan) में राम पधार रहे हैं, जैसे ही ही खबर मिली पूरा हिन्दुस्तान (Hindustan) झूम उठा था. और हो भी क्यों ना? यह पल, यह क्षण ही ऐसा था जो सबको गौरवान्वित कर गया था.



अयोध्या में भगवान श्री राम (Ram in Ayodhya) की स्थापना हुयी तो देश के कई जगहों पर लोगों ने अपने-अपने तरह से इसका जश्न (Celebration of Ayodhya Rammandir) मनाया. इसी कतार में भुवालछपरा गाँव भला कहाँ पीछे रहने वाला था! यहाँ का भी उत्सव देखने लायक था. 


जय परशुराम सेवा समिति 

भगवा रंग में रंगे 'जय परशुराम सेवा समिति' ( भुआलछपरा, नौरंगा बलिया यूपी) के जन पूरे राममय नज़र आ रहे थे और उनका जोश देखते ही बन रहा था. आचार्य राजेश चतुर्वेदी की अगुवाई में जब श्री राम की (Ram Jhanki) झांकी निलती तो ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो श्री राम की सेना निकल पड़ी है. वही दूसरी ओर रामायण के किरदार (Ramayan Drama) में नज़र आ रहे गाँव के युवा भी लोगों का मन मोह रहे थे. 


यह भी पढ़िए: नौरंगा ग्राम सभा में बजा ढोल मजीरा 

भुआलछपरा, नौरंगा ग्राम सभा में बना इतिहास

 उधर अयोध्या में इतिहास (History in Ayodhya) बदला. भारत के माननीय प्रधानमंत्री (PM Modi in AYodhya) ने भूमि पूजन किया तो इधर भुआलछपरा, नौरंगा ग्राम सभा में लोगों ने झांकी निकाली. आपको बता दें कि आचार्य राजेश चतुर्वेदी जी के प्रयास से ऐसा पहली बार संभव हुआ कि भुआलछपरा, नौरंगा ग्राम सभा में श्री राम नाम की झांकी निकली हो. 


याद रखा जाएगा हमेशा यह कार्य 

इसमें दो मत नहीं कि भुआलछपरा, नौरंगा ग्राम सभा में निकली हुयी यह झांकी हमेशा यादगार बन गई. श्री राम की सेना का यह अद्भुत नज़ारा हमेशा के लिए सबकी आँखों में कैद हो गया. गाँव की गलियां उस झांकी की वज़ह से आज भी गुलजार नज़र आ रही हैं और हमेशा गुलजार नज़र आयेंगी. 


गाँव के सभी लोगों को धन्यवाद

आचार्य राजेश चतुर्वेदी जी ने 5minutes news से बातचीत करते हुए कहा कि भुआलछपरा, नौरंगा गाँव में और भी इस तरह के मनमोहक कार्य किये जायेंगे. कई त्यौहार आते हैं, जिसके अवसर पर हम सभी ग्रामवासी मिलकर इस तरह का कार्य कर सकते हैं और आगे किये भी जायेंगे. साथ ही उन्होंने ग्राम के सभी लोगों को धन्यवाद कहा, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।













1 comment

Advertisment