लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। लोगों के हाथ-पांव जैसे इस बारिश (Bihar Rain 2021 images) ने बांध दिए हैं। जर...
लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। लोगों के हाथ-पांव जैसे इस बारिश (Bihar Rain 2021 images) ने बांध दिए हैं। जरूरी कामों पर भी जैसे जंजीर लगाना पड़ रहा है।
देखिये भयंकर बारिश का वीडियो
बाहर (UP rain 2021 images) निकलने लायक बिल्कुल भी हालत नहीं हैं।
24 घंटों से ऊपर हो गए बारिश (Bihar Weather Today) का। पर अभी तक बारिश खुलने का नाम नहीं ले रही है। बारिश लोगों पर जैसे कहर बनकर टूट पड़ी हैं। बरसात तो बरसात, तेज हवा के साथ।
ठंडक ने जैसे अभी दस्तक दे दिया है। धुआँ-धुआँ सा दूर-दूर का नज़ारा, माहौल जैसे उदास है सारा। कोई जाए तो कहाँ जाए? कोई करे तो क्या करे?
हर तरफ पानी ही पानी नज़र आ रहा है। जैसा कि आपको पता है कि नवरात्रि की शुरुवात होने में अब बस कुछ दिन ही बाकी है। इससे पहले बरसात से बदतर होते हालात ने लोगों के सामने गंभीर समस्या खड़ी कर दिया है।
अगर यही हालात रहे तो भोजपुर और बलिया (Bhojpur weather today) (Ballia Weather Today) जिले का जनजीवन को भारी आपदा का सामना करना पड़ सकता है। तेज हवा के साथ हो रही बरसात ने लोगों के दिल में जैसे डर पैदा कर दिया है। देखिये तस्वीरें भारी बरसात की।
No comments