15 August Horoscope: आज ये राशिवाले आज़ाद हो जाएंगे अपने कष्ट और कर्ज से - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

15 August Horoscope: आज ये राशिवाले आज़ाद हो जाएंगे अपने कष्ट और कर्ज से

15 August Horoscope: आज ये राशिवाले आज़ाद हो जाएंगे अपने कष्ट और कर्ज से मेष- आज किसी से वाद-विवाद ना करें. अपने अधिकारों का गलत प्रयोग ना कर...

15 August Horoscope: आज ये राशिवाले आज़ाद हो जाएंगे अपने कष्ट और कर्ज से

मेष- आज किसी से वाद-विवाद ना करें. अपने अधिकारों का गलत प्रयोग ना करें. आपके मेहनत के कारण उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. निवेशादी सफल रहेगा. कुबुद्धि से हानि संभव है. पिता से हल्का नोक-झोंक हो सकती है. यात्रा का विचार बना सकते हैं. सामाजिक कार्य में भाग ले सकते हैं. शाम तक सुखद परिणाम होंगे. भगवान के नाम का सहारा लें.



वृष- आज आप अपने व्यवहार के कारण समाज में ख्याति प्राप्त करेंगे. नयी रणनीति बनाने में सफल होंगे. कुछ वित्तीय बाधाओं को आप महसूस करेंगे. शांतिपूर्वक अपने मन की बात किसी से मनवा लेंगे. अपनी सेहत पर विशेष ध्यान दें. जीवनसाथी का सलाह मददगार साबित होगा. भविष्य की चिंता सतायेगी. निविशादी को टालना सही रहेगा. मछली को भोजन दें.


मिथुन- आपके लिए उत्कृष्ट दिन है. आप व्यवसाय संदर्भ में कुछ हासिल करेंगे. आपके सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. स्थान परिवर्तन के साथ पदोन्नति के प्रबल संकेत है. उच्च अध्ययन में प्रवेश के प्रयासरत छात्रों को सफलता मिलेगी. पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहने वाला है. विरोधी परास्त होंगे. आस्था में रूचि बढ़ेगी.


कर्क- आज आप कुछ नया करने वाले हैं. कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त होगी. स्थांतरण का योग बन रहा है. आपके मन वाला कार्य होगा. अपनों का साथ सहयोग मिलेगा. रचनात्मक कार्य सफल होंगे. साहित्य संगीत में र्चुही बढ़ेगी. आज करीयर सम्ब्दन्ही निर्णय ले सकते सकते हैं. आज कार्यालय या घर के नवीनीकरण पर खर्च होंगे.


सिंह- आज आपका दिन खुशनुमा रहने वाला है. परिणाम आपके पक्ष में रहेगा. भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें. आर्थिक रूप से आप मजबूत होंगे. आत्म-विश्वास के साथ काम करना जारी रखें. परिवार में सद्भाव स्थापित रहेगा. बच्चों पर आपको गर्व होगा. निर्यात और आयत से जुड़े लोगों की यात्रा संभव है.


कन्या- बौद्धिक गतिविधियों के लिए यह एक अच्छा दिन है. आप सभी क्षेत्रों में अच्छी प्रगति करेंगे. मनोइक्षित कार्य पूरा होगा. शादी-विवाह की चर्चा संभव है. अतिथि आ सकते हैं. आय में वृद्धि के आसार है. समाज में आपकी पूछ बढ़ेगी. मौसम में ध्यान का बदलाव रखें. अपने स्वास्थ्य की द्केह्भाल खुद करें. बंदरों को केला खिलाएं. समय शुभ होगा.


तुला- आज परिणाम आपकी उम्मीदों के अनुसार नहीं होने वाला है. आज अनावश्यक कार्यों से शामिल होने से बचें. कुछ भावनात्मक बातें आपको तनाव में डाल सकती हैं. वरिष्ठों और सहकर्मियों के साथ संबंध थोड़े तनावपूर्ण रहेंगे. अपनी भावनाओं पर काबू रखें. अपने स्वास्थ्य पर ही विशेष ध्यान दे. शुभचिंतक का ध्यान रखें.


वृश्चिक- आज आपका प्रयास सार्थक रहने वाला है. आज व्यापारी वर्ग को व्यवसाय में अधिक लाभ की संभावना है. आर्थिक सम्बन्ध में विचार दीर्घकालिक लाभ देगा. लम्बसे समय से प्रतीक्षित कार्य पूरा होगा. परिवार में कोसी समारोह आयोजित हो सकता है. प्रेम संबंध मजबूत होगा. कुछ लोग आपका विरोध करेंगे, पर विजय आपका सुनिश्चित है. कार्य संबंधी यात्रा नए रास्ते खोलेंगे. हरिओम का जप करें.


धनु- आपको जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा. आज अवसर को अपने हाथ से ना जाने दें. आपका लाभ सुनिश्चित है. पैतृक संबंधी विवाद दूर होने के आसार है. आपके बच्चों को नौकरी से सम्बंधित समाधान मिलेगा. छात्रों को अपना ध्यान कम नहीं करना चाहिए. स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है. आपको अपनी दिनचर्या परिवर्तन करने की आवश्यकता है. किसी वस्त्रहीन को वस्त्र प्रदान करें.


मकर- आज का दिन खुशियाँ लेकर आएगा और आपको जोश से भर देगा. आज आपकी सोच सकारात्मक रहने वाली है. आर्थिक रूप से आप सुरक्षित रहेंगे. किसी भी जोखिम और उद्यम में प्रवेश ना करें. आपको आपके जीवन में बदलाव की आवश्यकता है. सामाजिक समारोह का हिस्स बन सकते हैं. किसी भी प्रकार के शारीरिक दर्द से सतर्क रहें. लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा.


कुम्भ- आर्थिक रूप से आज का दिन बेहतर रहेगा. प्रॉपर्टी, वाहन आदि में निवेश करने के लिए समय शुभ है. आ[के करीयर में कुछ बदलाव संभव है और यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. व्यवसाय में विस्तार संभव है. उच्भ अध्यन में प्रवेश पाने वाले सफल होंगे. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. घर में धार्मिक कार्य आयोजित हो सकता है.


मीन- आज आपका भाग्य साथ देगा. कठिनाइयां समाप्त होंगी. वित्तीय मामला सुलझ सकता है. व्यवसाय आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा. विदेश यात्रा का विचार बना सकते हैं. आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी होगी. पारिवारिक जनों के साथ व्यवहार कुशल होगा. पुत्री का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है. किसी का सहयोग प्राप्त होगा. भगवान गणेश को हल्दी मिश्रित दूर्वा चढ़ाएं.

No comments

Advertisment