History of Asia Cup: भारत बेशक Asia cup 2022 से बाहर हो चुका है। क्रिकेट प्रशंसक इस बात से उदास भी हैं। पर चलिए, क्रिकेट के मैदान में जीत...
History of Asia Cup: भारत बेशक Asia cup 2022 से बाहर हो चुका है। क्रिकेट प्रशंसक इस बात से उदास भी हैं। पर चलिए, क्रिकेट के मैदान में जीत हार का सिलसिला तो चलता रहता है।
आज हम एशिया कप से जुड़े आपको कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बताएँगे, जिसे जानने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान झलकने लगेगी।
क्या आप जानते हैं की सबसे ज़्यादा Asia Cup का ख़िताब किस टीम ने जीता है? चलिए हम आपको बताते हैं। पर इससे पहले एशिया कप History पर एक नज़र डालते हैं।
एशिया कप की शुरुआत कब हुई थी?
एशिया की कप शुरुआत सन 1984 में हुई।
अभी तक कुल मिलाकर एशिया कप के 14 टूर्नामेंट आयोजित हो चुके हैं और अभी 15वां संस्करण UAE में जारी है।
आपको बता दें की सबसे पहला एशिया कप संस्करण का आयोजन UAE में ही हुआ।
First Asia Cup 1984, UAE
क्या आप जानते हैं की एशिया कप में सबसे ज़्यादा मुकाबले जीतने वाली भारतीय टीम है। भारत ने अब तक Asia Cup में 7 बार खिताब अपने नाम किया है।
India Winining In Asia Cup Details
Asia Cup 1984
Asia Cup 1988
Asia Cup 1990-91
Asia Cup 1995
Asia Cup 2010
Asia Cup 2016
Asia Cup 2018
______________________________
श्री लंका की टीम एशिया कप में 5 बार विजेता बनी है। 1986, 1997, 2004, 2008
_______________________________
पाकिस्तान एशिया कप में दो बार खिताब अपने नाम किया है। 2000, 2012
_______________________________
भारत ही एक मात्र ऐसी टीम है, जिसने एशिया कप के दोनों फॉर्मेट में जीत हासिल की है। भारत ने 50 ओवर फॉर्मेट और 20 ओवर फॉर्मेट, दोनों में अपना परचम लहराया है।
आइये देखते हैं एक झलक एशिया कप के विजेताओं की
1984 Asia Cup, UAE: 1984 एशिया कप में अपने नाम का परचम लहराया और दोनों मैच जीतते हुए टूर्नामेंट पर कब्ज़ा कर लिया। इस संस्करण में श्री लंका की टीम एक नंबर पर तो पाकिस्तान दो नंबर पर रहा।
1986 Asia Cup, SriLanka: 1986 कस एशिया कप टूर्नामेंट में श्रीलंका ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देते हुए सीरिज पर कब्ज़ा किया। भारत ने इस एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया था।
1988 Asia Cup, Bangladesh: 1998 के एशिया कप में भारत ने श्रीलंका को फाइनल में 6 विकेट से मात देते हुए जीत अपने नाम दर्ज किया था।
1990 Asia Cup, India: भारत में आयोजित हुआ 1990 का एशिया कपडे पर भारत ने ही जीत का नाम लिखा। भारत ने फाइनल मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।
1995 Asia Cup, UAE: UAE में आयोजिते हुए 1995 Asia Cup में भारत ने श्रीलंका को फाइनल में 8 विकेट से हराकर तीसरी बार एशिया कप का खिताब जीता था।
1997 Asia Cup, SriLanka: 1997 Asiacup जिसका आयोजन श्रीलंका में किया गया था। इस टूर्नामेंट में श्री लंका ने भारत को फाइनल में 8 विकेट से हराते हुए दूसरी बार खिताब जीता।
2000 Asia Cup, Bangladesh: 2000 Asia Cup जो की बांगलादेश में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने श्रीलंका को फाइनल में 39 रनों से करारी मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
2004 Asia Cup, SriLanka: 2004एशिया कपडे जिसका आयोजन श्रीलंका में किया गया था। इस टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका ने भारत को 25 रनों से हराकर सीरिज जीत लिया।
2008 Asia Cup, Pakistan: Asia Cup 2008 का आयोजन श्रीलंका में किया गया। इस टूर्नामेंट ने श्री लंका ने भारत को फाइनल में 100 रनों से हराते हुए टूर्नामेंट जीत लिया।
2010 Asia Cup, SriLanka: 2010 एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में हुआ। जहाँ भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 81 रनों से हराते हुए टूर्नामेंट को जीता।
2012 Asia Cup, Bangladesh: 2012 Asia Cup में पाकिस्तान ने फाइनल में बांग्लादेश को 2 रनों से हराते हुए सीरिज पर कब्ज़ा कर लिया।
2014 Asia Cup, Bangladesh: 2014 एशिया कपडे बांगलादेश में खेला गया। जहाँ श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में 5 विकेट से 5 विकेट से हराया।
2016 Asia Cup, Bangladesh (t-20 Format): t20 Format में खेला गया 2016 एशिया कप टूर्नामेंट में भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया।
2018 Asia Cup, UAE: 2018 का एशिया कप टूर्नामेंट UAE में खेला गया। जहाँ भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
2022 Asia Cup, UAE (t-20 Format): और 2022 एशिया कप UAE में ज़ारी है। मगर पाकिस्तान और श्री लंका से लगातार दो मैच हारने के बाद भारत इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।
2022 Asia कप का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्री लंका (PAK VS SriLanka) के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए पढ़ते रहिए 5minutesnews
No comments