कांग्रेस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना- 'सिर्फ गरीबी की चर्चा करती रह गई पिछली सरकार' - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

कांग्रेस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना- 'सिर्फ गरीबी की चर्चा करती रह गई पिछली सरकार'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ''आज़ादी के बाद पहली बार आज भारत बड़े...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ''आज़ादी के बाद पहली बार आज भारत बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का साहस कर रहा है, वरना हमारे यहां तो पिछली सदी का एक लंबा कालखंड सिर्फ गरीबी की चर्चा करना, दुनिया से मदद मांगना, जैसे-तैसे गुजारा करने में ही बीत गया''

कांग्रेस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना- 'सिर्फ गरीबी की चर्चा करती रह गई पिछली सरकार'
Image Source: PTI

'स्वराज' और 'सुराज'

उन्होंने कहा, ''भारत को लेकर दुनिया में इतनी सकारात्मकता इसलिए है क्योंकि आज सभी को लगता है कि भारत अपने सामर्थ्य का बहुत ही उत्तम तरीके से सदुपयोग कर रहा है। आज भारत अभूतपूर्व आत्मविश्वास से भरा हुआ है।'' उन्होंने कहा, ''आज हर किसी को लगता है कि भारत तेजी से विकास और समृद्धि के लिए कुछ जरूरी काम कर रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा से 'स्वराज' और 'सुराज' की भावना आज के हिंदुस्तान में डबल इंजन सरकार में झलकती है।''

मुबंई शहर बेहतर होगा 

पीएम ने कहा, ''विकसित भारत के निर्माण में हमारे शहरों की भूमिका सबसे अहम है। वर्ष 2014 तक मुंबई में केवल 10-11 किलोमीटर तक मेट्रो चलती थी लेकिन हमारी डबल इंजन की सरकार ने मेट्रो के काम को अभूतपूर्व गति दी है।'' उन्होंने कहा, ''मुंबई के लिए बेहद जरूरी मेट्रो हो, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के आधुनिकीकरण का काम हो, सड़कों में सुधार का बहुत बड़ा प्रोजेक्ट हो और बाला साहेब ठाकरे जी के नाम से आपला दवाखाने की शुरुआत हो, ये मुबंई शहर को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं।''

No comments

Advertisment