Youth4Work: धनु ठाकुर ने युवाओं के संग, कटान रोकने के लिए बढ़ाया कदम


तू ज़िंदा है तो जिंदगी की जीत में यकीन कर
अगर है कहीं स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर।
Youth4Work: धनु ठाकुर ने युवाओं के संग, कटान रोकने के लिए बढ़ाया कदम

तस्वीरें (Motivational Images of Youth) देख रहे हैं आप? लगता है शब्दों में कुछ बयां करने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि तस्वीरें काफी है, नौरंगा ग्राम सभा के युवाओं की (Story Of Youth) ज़िंदादिली को बयां करने के लिए।

अगर इतिहास कभी भी जस गांव के युवाओं (Youth4Work) और उनके प्रयासों का लेखा-जोखा मांगेगा, आज का दिन भी इतिहास के पन्नों में अंकित हो जाएगा। क्योंकि सभी युवा एक साथ, गंगा की धारा मोड़ने का कर रहे हैं।
Youth4Work: धनु ठाकुर ने युवाओं के संग, कटान रोकने के लिए बढ़ाया कदम

युवा प्रत्याशी धनु ठाकुर का मुहिम

नौरंगा ग्राम सभा के युवा प्रत्याशी धनु ठाकुर जो अपने ग्राम सभा और समाज के विकास के लिए अग्रणी भूमिका निभाते रहते हैं, आज भी उनके कदम अपने युवा साथियों के कदम से मिलता हुआ चल पड़ा माँ गंगा के घाट की तरफ।

Youth4Work: धनु ठाकुर ने युवाओं के संग, कटान रोकने के लिए बढ़ाया कदम

बेशक़, यह गौरवान्वित करने वाली सोच और नाज़ करने वाला प्रयास है, जो सबसे अलग और खास है। आज माँ गंगा इनके इनके प्रयासों को देख रही होंगी और ज़रूर एक बार सोच रही होंगी कि ज़िन्दगी (Real Life) के रंगमंच पर ये युवा जो किरदार निभा रहे हैं, एक बार ताली बजाना तो बनता है।

इनका जुनून अलग है और अलग हैं ये दीवाने
इतिहास के पन्नों में लिखे जाएंगे इनके फसाने।

नहीं पता कि माँ गंगा अपनी धारा मोडेंगी या नहीं, कटान रुकेगा या नहीं, लेकिन नौरंगा ग्राम सभा के युवाओं का प्रयास कभी नहीं रुकेगा।
Youth4Work: धनु ठाकुर ने युवाओं के संग, कटान रोकने के लिए बढ़ाया कदम

हालात चाहे जो भी हो, बात निकलती है तो दूर तलक जाती है। यह बात भी बड़ी दूर तक जाएगी कि नौरंगा ग्राम सभा के युवा (Youth4Work) अपने गांव को तबाह होने से बचाने के लिए अपना जी जान लगा दिये हैं।

5minuetesnews इन युवाओं के जज़्बात और हौसले को सलाम करता है।



Post a Comment

2 Comments

  1. मैं सलाम करता हूं इन युवाओं के बेमिसाल प्रयत्न का जोकि असंभव सा कार्य को संभव में बदलने के लिए प्रयासरत हैं मैं आशा करता हूं गंगा मैया जरूर इनके प्रयत्न का सार्थक व उचित फल देगी

    ReplyDelete